रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
गोरखपुर। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक 19 वर्षीय युवक की मौत ने खामपार थाना क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। करौंदा निवासी राजकुमार कुशवाहा की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मृतक के भाई अच्छे लाल ने खामपार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16-17 मई की रात गांव के तीन युवक उनके भाई को आर्केस्ट्रा देखने के बहाने बुलाकर ले गए। रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि राजकुमार का एक्सीडेंट हो गया है।
घायल राजकुमार को पहले परोहा के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया। फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी और देवरिया मेडिकल कॉलेज होते हुए गोरखपुर रेफर किया गया। मंगलवार की रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर साजिश के तहत मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। खामपार पुलिस का कहना है कि यह मामला बिहार भोरे थाना क्षेत्र का है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है और भिगारी बाजार पाखोपाली गांव के आसपास की दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज पुलिस द्वारा कराया गया है।
