रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में गुरुवार को स्कूली बस ने मासूम को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मासूम की मौके पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए गांव वालों ने बस को घेर लिया।
बस में बैठे बच्चों को नीचे उतारा। इस दौरान ड्राइवर खिड़की से कूदकर भागने में सफल रहा। फिर बस में आग लगा दी। सड़क पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 1KM तक जाम लग गया।
जानकारी पर SP, CO और SDM पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह लोगों को शांत कराया। ये मामला सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव का है।
