रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
अमेठी। अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में कोटेदार और उनके सहयोगी की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया है। सिरयारी गांव की शबाना बानो ने कोटेदार और कोटा संचालक पर राशन में घटतौली और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी।
शबाना के मुताबिक, आरोपी सरकारी परती भूमि पर अवैध शौचालय का निर्माण करवा रहा था। शिकायत करने के बाद से विपक्षी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। आरोपी पक्ष उनके साथ गाली-गलौज भी कर रहा है।
धमकियों से डरकर शबाना पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही हैं। उन्होंने अब पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। वह चाहती हैं कि सुरक्षित होकर अपने घर वापस लौट सकें। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
