रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। आनन्द पटेल को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहिया भवन पर प्रथम आगमन पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत समारोह में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आनंद पटेल ने कहा कि जो पद मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सौंपा है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करूंगा, पूरे देश में समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी को तन मन धन से मजबूत करूंगा और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तन मन धन से संघर्ष करूंगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें आशा व विश्वास है कि आनंद पटेल अपनी जिम्मेदारी को मजबूती से निभाएंगे। इस अवसर पर अनुराग पटेल, अंसार महलूद, रघुवीर सिंह यादव, यश मोहन पटेल, उत्तम वर्मा, इसरार अहमद, यदुवेन्द्र वर्मा पम्मू, हरजीत सिंह, भूपेंद्र वर्मा, उदय भान सिंह यादव, सुरेंद्र कुमार भंडारी यादव, संजीव वर्मा, मदन गोपाल, गुफरान अहमद, रियाजुल्ला खान, उमेश गिरि, रशीद पठान सभासद, दीपक रस्तोगी, अन्नू वर्मा, सईद अहमद, सभासद, सुधाकर लाला, प्रशांत लाला, सचिन वर्मा, युसूफ मंसूरी, मनोज वर्मा, रविशंकर वर्मा, विनय मिश्रा, इमरान राजा, संजय वर्मा, कृपाल यादव, हकील्ला खान, अरशद खान, शब्बीर बाबा, रामकुमार यादव, रमन मनार, अच्छन खान आदि उपस्थित रहें।
