परिवार वाले बाहर तलाशते रहे, घर में मिली लाश; बोले-पता नहीं कैसे हो गया
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालक ने पेड़ के फंदे से लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी आसपास के लोगों को उसे समय हुई जब देर रात रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पेड़ से लटकी एक डेड बॉडी देखी। इसके बाद मामले की सूचना गांव के लोगों को दी गई।
मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र राजभर 22 मसीरपुर थाना देवगांव के रूप में की। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था और ऑटो रिक्शा चला कर अपनी आजीविका चलाता था। मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह समझ से परे हैं।
इस बारे में परिजनों ने बताया कि शाम को धर्मेंद्र राजभर टेंपो लेकर घर से निकला रात लगभग 9:30 बजे तक जब कोई सूचना नहीं मिली तो उसके मोबाइल पर संपर्क करना शुरू किया गया। लेकिन उसका मोबाइल नहीं उठा। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा खोजने के दौरान करीब 10:30 बजे घर के पश्चिम बाली पोखरी के समीप एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका पाया गया। जिसकी सूचना लालगंज पुलिस चौकी पर दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। यदि परिजनों की तरफ से मामले में तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
