रिपोर्ट : विद्यानंद
मामला झंगहा थाना क्षेत्र के नदुआज्ञानपार के पुछियहवा टोला 20 नंबर बोरिंग की है
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरज निषाद उर्फ राजु उर्फ़ विधायक को उसके दोस्त ही घर से ले गये।
मृतक की पहचान नदुयाज्ञानपार के काली टोला निवासी 22 वर्षीय धीरज उर्फ राजू उर्फ विधायक के रूप में हुई है।
सुचना पर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि धीरज एक तिलक के कार्यक्रम में गया था। वहीं किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में उसे चोटें आयीं, जिससे मौत हो गई घरवालों का कहना है कि रात 11 बजे के आसपास दो युवक घर आए और धीरज को बुलाकर अपने साथ ले गए। इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद गांव के ही कुछ लड़कों ने बताया कि विधायक का 20 नंबर बोरिंग पर झगड़ा हो गया है। जब घरवाले पहुंचे तो वह खून से लतफथ था। उसे ब्रह्मपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धीरज टाइल्स लगाने का काम करता था
मृतक के परिजनों को उसके कुछ मित्रों पर संदेह है। हालांकि इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। घरवालों को संदेह है कि जो लोग धीरज को साथ लेकर गए हैं, उन्होंने की वारदात की है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल जैसे ही घर के लोगों को इस बात की सूचना मिली कि धीरज का झगड़ा हो गया है। वे 20 नंबर बोरिंग की ओर गए। वहां धीरज खून से लथपथ बेहोश पड़ा था आनन फानन में उसे ब्रह्मपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरज के मौत की बात सुनते की घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां लालती देवी, भाभी रंजना, बहन संख्या का रो-रो कर बुरा हाल है।