मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। बलिया जिले में बीती रात पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दवा व्यापारी सहित दो गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार तड़के 2 बजे माल्देपुर तिराहे पर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से ग्रीन फील्ड की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, मुकेश सिंह उर्फ अंशु सिंह (निवासी पियरौटा, थाना रेवती) के बाएं पैर में गोली लगी। उसका साथी रोहित वर्मा उर्फ सरल (निवासी देवरिया खुर्द, थाना फेफना) अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुकेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि 21 मई को उसने और रोहित ने दवा व्यापारी अरुण गुप्ता (निवासी कासिम बाजार) पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मुकेश के पास से एक पिस्टल, कारतूस, 10,500 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
दूसरी घटना में, बुधवार रात करीब 1 बजे जगन्नाथ तिराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। वे ददरी मेला क्षेत्र की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, रवि प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे (निवासी परसिया हल्दी, हालमुकाम सतनी सराय) के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके दो साथी, आशुतोष यादव और आशु यादव (दोनों निवासी जमुआ) मौके से फरार हो गए। रोहित पांडे ने बताया कि 19 मई को उसने और उसके साथियों ने शिवजी गुप्ता (निवासी बेदुआ) पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने रोहित के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए। दोनों घायल बदमाशों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
