रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
देवरिया। देवरिया के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने चचेरे भाई पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई ने उसके साथ अशोभनीय हरकतें की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से पीड़िता को एसपी कार्यालय जाना पड़ा।
मंगलवार को पीड़िता घायल अवस्था में एसपी कार्यालय पहुंची। उसने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
