रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया के बाँसडीह तहसील के खादीपुर मल्लाहिचक गांव में घाघरा नदी के कटान से सुरक्षा के लिए तटबंध का निर्माण चल रहा है। रविवार को क्षेत्रीय सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने निर्माणाधीन तटबंध का निरीक्षण किया।
सांसद ने बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा को निर्देश दिए कि 15 जून से पहले नोज पर पत्थर और जाली लगाने का काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की कमी है तो गांव के लोगों से सहयोग लिया जाए।
पिछले साल घाघरा की मुख्य धारा के मुड़ने से किसानों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में बह गई थी। इस नुकसान को रोकने के लिए तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। सांसद ने किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता देवेश कुमार, अवर अभियंता नरसिंह मौर्य और हिमांशु यादव मौजूद थे। सपा विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के पुत्र रंजीत यादव, विजय यादव, जे पी यादव, अभिमन्यु और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।
घाघरा के तट पर रहने वाले किसान और ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि तटबंध के निर्माण से इस बार बाढ़ से उनकी जमीन और बस्तियां सुरक्षित रहेंगी।
