रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। कोपागंज के ग्राम भांवरकोल में एक व्यक्ति पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित अंजनी सिंह दिल्ली में रहते हैं और अपने माता-पिता के इलाज के लिए 26 मई को गांव आए थे।
29-30 मई की मध्य रात्रि को गांव के ही अमित सिंह उर्फ बबलू पुत्र चंद्रभान बिना किसी कारण उनके घर पहुंचे। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अंजनी और उनके भाई पवन सिंह को बाहर बुलाया। पीड़ित ने जब सुबह बात करने को कहा, तो आरोपी और अधिक उत्तेजित हो गया।
आरोपी ने घर के सामने खड़ी गाड़ी पर चढ़कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उसने घर के पीछे लगे सीसीटीवी और गाड़ी पर पत्थर फेंके। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया। पुलिस कर्मियों के सामने ही आरोपी ने डंडे से हमला कर अंजनी को घायल कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि 2016 में उनके भाई पवन सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अंजनी सिंह ने स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
