रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में दुबई में हेल्पर का काम दिलाने के नाम और वीजा बनवाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इसमें से कुछ पैसा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया है जबकि कुछ नगद दिया गया है।
पीड़ित को जब वीजा नहीं मिला तो इस मामले की शिकायत करनी शुरू की। जिसके बाद आरोपी ने गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देना शुरू किया। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। अतरौलिया थाने की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि अतरौलिया थाने क्षेत्र का ही रहने वाला सुनील कुमार ने वीजा दिलवाने के नाम पर ₹100000 की ठगी की। इसमें ₹50000 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया और 50000 चार बार में नगद दिया गया। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरे दामाद शैलेश कुमार को विदेश भेजने के नाम पर यह ठगी की गई। इसके साथ ही मेरे दामाद को मेडिकल कराने के लिए अभियुक्त गोरखपुर ले गया उसका मेडिकल भी हमें धोखा देने के लिए कराया तथा 15 नवंबर 2024 को दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट के लिए बताया।
यही नहीं आरोपी मेरे दामाद को साथ लेकर दिल्ली गया उसके साथ दो दिन दिल्ली में रहा परन्तु उसे दिल्ली में छोड़कर भाग गया। प्रार्थी का दामाद रोजी रोटी के लिए भटक रहा है। दुबई में हेल्पर का काम दिलाने के लिए तमाम मशक्कत से कमाये गये एक लाख रूपये को अभियुक्त सुनील ने बेईमानी पूर्वक हड़प लिया है। उसके बारे में पता चला है कि वीजे के नाम पर धोखा देकर पैसा हड़पना उसकी आदत है। तमाम लोग उसके द्वारा धोखा खाकर लूट चुके है।
पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का या कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्वी बड़ी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके जिले में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
