रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
देवरिया। देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। महदहा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सत्यवान निषाद की छत से गिरने से मौत हो गई।
घटना 3 जून की रात करीब 12:30 बजे की है। सत्यवान छत पर सो रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने से वह छत से नीचे गिर गए। गिरने की आवाज सुनकर परिजन बाहर दौड़े।
परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। पहले उन्हें सीएससी रुद्रपुर ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। इमरजेंसी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सत्यवान अपनी पत्नी रानी देवी और 8 वर्षीय बेटी सृष्टि के साथ रहते थे। वह परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे और मजदूरी करके घर चलाते थे।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
