रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोईनाबाद में कोचिंग पढ़ने आ रही एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बहने कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान बगल से गुजर रहे ट्रक का पहिया निकल गया। जिसकी चपेट में दोनों बहने आ गई। गंभीर रूप से घायल दोनों सगी बहनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल का इलाज चल रहा है।
नहीं जब इस मामले की सूचना पर जानो और ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचकर सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और पीएससी को मौके पर बुलाया गया और 2 घंटे समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोईनाबाद मैं कोचिंग पढ़ने जा रही दोनों सगी बहनें हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही दोनों बहने सड़क पर पहुंची इसी बीच तेज रफ्तार जा रही ट्रक का पहिया खुलकर निकल गया और इस पहिए की चपेट में दोनों बहने आ गई। इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
