रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया। मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों में समर कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से हुआ। इस दौरान बच्चों ने लोकनृत्य, सुदामा-कृष्ण की झांकी समेत कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्रा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट, कंठीपट्टी और शाहपुर शुक्ल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कॉपी-किताब देकर सम्मानित किया।
21 मई से शुरू हुए इन समर कैंपों का आयोजन प्रदेश के सभी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पहली बार किया गया था। शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की देखरेख में 20 दिनों तक चले कैंप में बच्चों ने योग, प्राणायाम, रोचक खेल, क्राफ्ट, रंगोली और मेहंदी जैसे कौशल सीखे। कैंप के दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की और रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
शासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय को कैंप के लिए 2000 रुपये आवंटित किए गए थे। अधिकारियों ने समय-समय पर कैंप का निरीक्षण कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि समर कैंप ने बच्चों को खेलकूद, रचनात्मकता और सामुदायिक विकास के लिए प्रोत्साहित किया। यह कैंप बच्चों के लिए कौशल और ज्ञान अर्जन का एक मूल्यवान अनुभव रहा।
समापन समारोह में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमित शुक्ल, अशरफ अली, चंद्रभान शुक्ल, राकेश मणि, बृजलाल यादव, संतोष राजभर, शंभू शरण कुशवाहा, सुधीर यादव और प्रिया गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
