मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। राष्ट्रवादी युवा ब्राम्हण महासंघ के बैठक मऊ स्थित कैम्प कार्यालय सहादतपुरा, मऊ में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रवादी युवा ब्राम्हण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रवादी युवा ब्राम्हण महासंघ मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सहभोज एवं कुटुम्ब बैठक के आयोजन का शुभारम्भ करेगा। जो प्रदेश के सभी जनपदों में 15 फरवरी तक आयोजित होगा इस बैठक का उद्देश्य ब्राम्हण समाज को एकजुट करते हुए समाज में आ रही व्यापक संस्कारों में गिरावट समय से यज्ञोपवित संस्कार का न होना इस पर चिन्तन मनन करना एवं साथ साथ सभी समाज को शिक्षित कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है। विगत दिनों पूर्व भाजपा के ब्राम्हण विधायकों द्वारा कुटुम्ब बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा फटकार लगानें एवं तानाशाही तरीके से चेतावनी देनें की बैठक में पूर्ण रूप से निन्दा की गयी। और वक्ताओं ने कहा कि ब्राम्हण समाज को अपने समाज के प्रति चिन्तन मनन करनें के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गयी ऐसी टिप्पणी अशोभनीय एवं दुर्भावना से प्रेरित है। जिसे ब्राम्हण समाज बर्दास्त नही करेगा। सहभोज एवं कुटुम्ब बैठक कर ब्राम्हण समाज सभी समाज को जागरूक करेगा।
बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना उपाध्याय, एडवोकेट गौरव पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, आलोक कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय संयोजक एड0 पंकज चैबे समेत सैकड़ो स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।
