रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया। थाना खुखुन्दू क्षेत्र के मुजूरी खुर्द में 8-9 जून की दरम्यानी रात एक 22 वर्षीयक आदित्य कुमार गौड़ की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
मृतक के पिता हरिप्रकाश गौड़ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी नितेश गौड़ की बहन से आदित्य का प्रेम संबंध था, जिसे लेकर नितेश और उसके परिवार में नाराजगी थी। नितेश ने अपने दोस्तों राकेश गौड़ और रितेश यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने योजना बनाकर आदित्य पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
