रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। आजमगढ़ में पति से विवाद के बाद पत्नी ने सो रहे बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में 6 साल की बेटी की मौत हो गई। जबकि 3 साल के बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा के रहने वाले सुनील यादव पुत्र जियालाल यादव लखनऊ में गाड़ी चला कर अपनी आजीविका चलाते हैं। सुनील यादव अपने सगे भाई मनीष यादव के विवाह समारोह में शामिल होने 20 दिन पहले घर आए थे। सोमवार की देर रात पत्नी ने अपने ही दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर रही थी। जब पति सुनील यादव ने मना किया तो पत्नी को यह बात अच्छी नहीं लगी। और स्वयं को फांसी लगाने के लिए दौड़ने लगी।
इसके बाद लोगों ने पकड़ लिया। देर रात जब घर में सब सो गए तो पत्नी अचानक उठी और बच्चों पर हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधि कार्रवाई की जा रही है।
