रिपोर्ट : बीके सिंह
खीरी। जनपद खीरी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फरधान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थाना फरधान पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी के टायर मय रिम के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इमरान (40 वर्ष) पुत्र महबूब और नईम पुत्र तसलीम, दोनों निवासी मोहल्ला तकियागढ़ी, कस्बा नेहटौर, थाना नेहटौर, जिला बिजनौर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी का एक टायर मय रिम और एक ट्रक (पंजीकरण संख्या UP 20 AT 0916) बरामद किया गया, जिसमें प्लाई लदा हुआ था। ट्रक के कागजात न दिखाने पर उसे धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया गया। यह कार्रवाई रन्छोरपुर पुल के पास, ग्राम रन्छोरपुर में की गई।
मामला मुकदमा अपराध संख्या 218/2025, धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है, जिसमें अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की जा रही है। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।
**अभियुक्त नईम का आपराधिक इतिहास**:
नईम के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. मु0अ0सं0 10/2025, धारा 115(2)/31(2)/352 बीएनएस, थाना नेहटौर, बिजनौर।
2. मु0अ0सं0 259/2023, धारा 323/504/506 भादवि, थाना नेहटौर, खीरी।
3. मु0अ0सं0 307/2020, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना नेहटौर, खीरी।
4. मु0अ0सं0 218/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना फरधान, खीरी।
**गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम**:
1. उपनिरीक्षक महेश नारायण तिवारी
2. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार
3. कांस्टेबल अक्षय कम्बोज
4. कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।
