रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया: जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक आदित्य उर्फ सूरज, पुत्र हरिप्रसाद गोंड़, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में मिला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ताकि घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें।
पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।
