रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी: शारदा नदी में चल रहा चैनलाइजेशन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता डी.के. सिंह ने बताया कि 70% कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में कड़ी धूप और कई चुनौतियों के बावजूद ठेकेदार और उनकी टीम पूरे समर्पण के साथ जुटी हुई है।
हाल ही में मुख्य अभियंता शारदा, एच.एन. सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्य को समय पर पूरा करने के लिए तकनीकी मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में कई नई मशीनें लगाई गई हैं, जो कार्य को समय पर पूरा करने में सहयोग करेंगी।
यह कार्य उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रयास है। पिछले 30 वर्षों से सिल्ट जमा होने के कारण नदी का हाई फ्लड लेवल ऊंचा हो गया था। योगी सरकार के क्रांतिकारी निर्णय के तहत सिंचाई विभाग को इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा सौंपा गया है।
वर्तमान में पलिया पुल से 5 किलोमीटर तक नदी को सीधा किया जा चुका है, और चैनल की चौड़ाई को बढ़ाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पलिया पुल से नदी का प्रवाह अब पूरी तरह सीधा दिखाई देता है। अधिशासी अभियंता अजय कुमार को गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सिंचाई विभाग की पूरी टीम इस ऐतिहासिक कार्य को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने में जुटी हुई है।
