रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक शहजाद ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर न केवल अपने मोहल्ले में रौब जमाया, बल्कि अपनी प्रेमिका से शादी भी रचा ली। पुलिस ने शहजाद को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शहजाद, जो केवल बीकॉम पास है, अपने मोहल्ले की इकरा नामक युवती से प्यार करता था। इकरा के परिवार ने शर्त रखी थी कि शादी केवल सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी। इसके लिए शहजाद ने यूट्यूब की मदद से पुलिस दारोगा परीक्षा की तैयारी शुरू की, लेकिन वह असफल रहा। बाद में सीजीएल की मेरिट लिस्ट में 2643वें स्थान पर शहजाद अंसारी नामक व्यक्ति का नाम देखकर उसने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर घोषित कर दिया। उसने मिठाई बंटवाकर और फर्जी पुलिस वर्दी व आईकार्ड बनवाकर अपने दावे को पुख्ता किया। इसके बाद उसने इकरा से शादी भी कर ली।
हालांकि, शादी के बाद इकरा को शहजाद के व्यवहार पर शक हुआ, क्योंकि वह काम पर नहीं जा रहा था। इकरा ने यह बात अपने भाई-बहनों को बताई, जिन्होंने जांच की तो शहजाद का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। इकरा की शिकायत पर पुलिस ने शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
