रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शमशाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 25 वर्षीय रमेश यादव ने पोखरे के किनारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 12 बजे की है।
स्थानीय लोगों ने रानीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक रमेश स्वर्गीय रामाकांत यादव का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। पिता के निधन के बाद उसका पालन-पोषण बड़े पिता ने किया था।
रमेश की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं था। वह किसी और से शादी करना चाहता था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
