रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया। शुक्रवार को समाजवादी यूथ फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर बिजली निजीकरण और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कार्यकर्ताओं ने बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर बिजली का निजीकरण कर जनता पर आर्थिक बोझ डालना चाहती है। उन्होंने कहा, "पिछले आठ साल में सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई नया पावर प्लांट नहीं लगाया। ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं, तार गिर रहे हैं, और ग्रामीण इलाकों व छोटे शहरों में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त है।"
सपा के जिला उपाध्यक्ष एन.पी. यादव और नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा, "जनता बिजली और पानी के संकट से जूझ रही है। लोग जगह-जगह उपकेंद्रों पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारने के बजाय विद्युत निगमों के निजीकरण में जुटी है।"
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव और यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार का फोकस कमीशनखोरी पर है। विभागों को बेचकर कमीशन लेना ही सरकार का एकमात्र उद्देश्य रह गया है। यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है, जिसने बिजली सहित पूरी व्यवस्था को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया।"
प्रदर्शन में रणवीर यादव, मनोज यादव, खुर्शीद आलम अंसारी, बलवंत पहलवान, सुनील यादव, लारेब रहमान, काका चौधरी, अनीश कुशवाहा, धीरज यादव, गिरीश जायसवाल, सूरज यादव, सुहेल, विकास निषाद, राहुल कन्नौजिया, इबरार सिद्दकी, मनीष सैथवार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
