रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
कलाहांडी, ओडिशा: धर्मगढ़ के सब-कलेक्टर और 2021 बैच के IAS अधिकारी धीमन चकमा को विजिलेंस विभाग ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चकमा ने एक व्यवसायी को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर रिश्वत की राशि ली, जिसमें 100 और 500 रुपये के नोटों के 26 बंडल शामिल थे। विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया, जहां चकमा ने नोटों की गिनती कर उन्हें अपने ऑफिस टेबल की ड्रॉअर में रखा था।
विजिलेंस की तलाशी में उनके आवास से अतिरिक्त 47 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिससे कुल नकदी 57 लाख रुपये हो गई। छापेमारी और जांच अभी जारी है, और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।
