रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मितौली खीरी। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मितौली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आबकारी आयुक्त (EIB) हरिओम सिंह की अगुवाई में आबकारी इंस्पेक्टर मितौली, सदर, गोला और मोहम्मदी की संयुक्त टीम ने नीमगांव थाना क्षेत्र के लोनिपुरवा एवं मुड़िया गांव में दबिश डाली।
छापेमारी के दौरान टीम ने 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जबकि 450 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब निर्माण में संलिप्त लोगों के खिलाफ दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आबकारी विभाग ने साफ किया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

