रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। कस्ता विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मॉडल विद्यालय के निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत पैला में 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस विद्यालय में घटिया निर्माण कार्य की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में निम्न स्तरीय सामग्री के उपयोग के चलते छज्जा गिर गया, जिससे दो मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शाम करीब 4:30 बजे मौके पर पहुंचे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने देखा कि ठेकेदार कंपनी के लोग एक्सियन सहित संबंधित विभागीय कर्मचारी घटना को छिपाने में लगे हुए थे, और मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।
विधायक ने एक्सियन से बात की तो उनका रवैया काफी गैर-जिम्मेदाराना बताया गया। इस पर नाराज़गी जताते हुए विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कहा—“सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और सभी बिंदुओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।”
घटना के बाद ग्रामीणों ने भी मांग की है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि करोड़ों की लागत से बन रहा विद्यालय सुरक्षित और मानकों के अनुरूप तैयार हो सके।
