1.5 लाख रिश्वत मांगी, न मिलने पर दुष्कर्म- अपहरण का मुकदमा ठोंककर भेजा जेल
रिपोर्ट : अभय मिश्रा
बिल्थरारोड। उभांव पुलिस द्वारा स्वेच्छा से प्रेमी युगल द्वारा कोर्ट में शादी करने व निकाह करने के बाद भी युवक को पकड़कर 6 दिन लाकप में बन्द कर मुँहमाँगा रुपये न मिलने पर प्रेमी युवक को दुष्कर्म, अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। वही उभांव पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पुलिस द्वारा जेल भेजे गए युवक आफताब उर्फ गब्बर पुत्र अनवारुल निवासी सिंदुरिया खुर्द थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर की माँ का आरोप है कि उभांव थाने के एक गांव की लड़की भागकर पडरौना में हमारे लड़के के साथ कोर्ट में शादी किया , घर आने हमने निकाह भी करा दिया। चार - पांच लड़के हमारे लड़के को पकड़कर ले गए मारने पीटने लगे तो हमने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। उभांव पुलिस 6 दिन पहले 4 दिसम्बर को हमारे लड़के आफताब को पकड़कर लायी और छोड़ने के लिए हमसे पुलिस डेढ़ लाख रुपये देने को कहा फिर एक लाख देने को कहा गया। हम इतना पैसा कहा से लाएंगे किसी तरह दूसरे से मांग कर 20 हजार रुपये थाने के सिपाही को दिया। और रुपये नही मिलने के कारण मेरे द्वारा रुपये नही देने पर पुलिस ने हमारे लड़के पर मुकदमा दर्ज कर 6 दिन बाद बुधवार को जेल भेज दिया।उभांव पुलिस के इस कृत्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।