रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
सिंगाही थाना। क्षेत्र में की ग्राम पंचायत सिंगहा कलां तेंदुए और उसके दो बच्चे गन्ने के खेत में देखे गए हैं। यह घटना रामशंकर वर्मा पटेल के खेत की है जहां पर खेत में गन्ना छीलने गए थे तभी गन्ना के खेत में तेंदुआ के दो बच्चे देख कर सन्न रह गए उन्होंने किसानों से खेतों में सावधानी बरतने की अपील की है।क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए के लगातार दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पिछले कुछ समय से इन क्षेत्रों में तेंदुओं की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।वन विभाग लगातार तेंदुओं को पकड़ने का भी प्रयास कर रहा है।मौके पर पहुंची वन विभाग टीम और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे खेतों में जाते समय विशेष सावधानी बरतें और अकेले जाने के बजाय समूह में जाएं।
