रिपोर्ट : अजमत सूफी
गोवा। अरपोरा स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में हुए भीषण अग्निकांड, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि त्रासदी के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि दोष चाहे क्लब के मालिकों का हो, मैनेजर का हो या फिर किसी सरकारी अधिकारी का—सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए क्लब के मैनेजर सहित कई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं क्लब के मुख्य मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने इस घटना की गहराई से जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच का मुख्य फोकस यह रहेगा कि क्या नाइटक्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया था और क्या संबंधित सरकारी विभागों की ओर से किसी तरह की लापरवाही बरती गई। मुख्यमंत्री का यह सख्त रुख साफ संकेत देता है कि सरकार इस त्रासदी के जिम्मेदारों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने जा रही है।