रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दामोदर दास के द्वारा ग्राम पंचायतों में लाखों-करोड़ों का विकास कार्य भेजा जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान सोहेला के द्वारा ग्राम पंचायत में किया जा रहा गोलमाल ग्रामवासियों से आवास के नाम पर जमकर हो रही है धन पुगा ही पूजा पत्नी सूरज से ₹5000 या राजाराम पुत्र मूलचंद से ₹10000 आरती से 5000 राजकुमार पुत्र रामखेलावन₹5000 आवाज के नाम पर ग्राम प्रधान रमेश के द्वारा लिए गए हैं पैसा लिए हुए लगभग 3 साल हो गए हैं और उसी गांव में ग्रामवासियों से जानकारी मिली कि मंगू लाल के घर से जमुना प्रसाद के घर तक रोड कागजों पर बन चुकी है और ग्रामवासियों ने बताया कि इस रोड के नाम से 10 लाख रुपया निकल चुके हैं और आवाज के नाम पर अनिल पुत्र सुरेश से ₹3000 लिए गए हैं सोहेल ग्राम पंचायत में अगर उच अधिकारियों द्वारा अगर जांच की जाए तो करोड़ों रूपय का ग्राम पंचायत में घोटाला निकलेगा।
