रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मवई अयोध्या:- मवई थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर पर पनप रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आईजी रेंज अयोध्या एवं एसएसपी अयोध्या के निर्देश के बाद चौकी विहीन मवई थाना क्षेत्र में अब एक नई पुलिस चौकी की स्थापना हो गई है। रामदास नगर नाम से स्थापित इस नवीन् चौकी में इंचार्ज की तैनाती हो गई। नव स्थापित इस पुलिस चौकी में मवई थाने के नेवरा,रसूलपुर नेवादा, नरौली ,कामापुर,नेवाजपुर,बरौली, भैंसौली,पकड़िया गांव,फरीदपुर आदि गांव शामिल किए जाएंगे।
गौरतलब हैं कि गत दिनों यहां दिन दहाड़े बाइक सवार दम्पत्ति के साथ लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था जिसे कमिश्नर अयोध्या मंडल एवं आईजी रेंज ने तत्काल संज्ञान लिया था और एसएसपी अयोध्या को निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद से शुरू हुई कार्यवाही के मद्देनजर सीओ रुदौली व एसपी ग्रामीण के सुझाव पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.गौरव ग्रोवर ने इस नवीन चौकी पर आयुष यादव को चौकी प्रभारी के रूप में तैनात् किया है।उप निरीक्षक आयुष यादव मौजूदा समय में मवई थाने के हल्का नम्बर तीन में तैनात थे।आयुष यादव की गिनती तेज तर्रार उपनिरीक्षकों में की जाती है।थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस चौकी के भवन निर्माण के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है। रसूलपुर नेवादा शारदा सहायक नहर पुल के वादे का पुरवा मजरे नरौली के निकट नई पुलिस चौकी भवन का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज के अलावा उप निरीक्षक शिवसिंह के साथ ही वीट नंबर तीन के सभी आरक्षियों को इस नई चौकी पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि रसूलपुर नेवादा के निकट शारदा सहायक नहर की वजह से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। पुलिस चौकी की स्थापना हो जाने से अब इस क्षेत्र के लोगों को थाने की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जो भी फरियादी यहाँ आयेगा। तात्कालिक रूप से उसका निस्तारण चौकी पर ही हो जायेगा।नव नियुक्त चौकी इंचार्ज आयुष यादव ने पद भार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे जो भी पीड़ित फरियाद लेकर आए उसको त्वरित न्याय मिले।किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जायेगी।जो भी विधि विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

