मुरली मनोहर पांडेय
प्रहरी मंच, दिल्ली इकाई की काव्य गोष्ठी रविवार दिनांक 14 दिसंबर, 2025, को मंच के संस्थापक आदरणीय डॉ नरेश नाज़ जी के सानिध्य में होटल सॉलिटियर, लक्ष्मी नगर विकास मार्ग, दिल्ली के सभागार में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ ममता झा 'रुद्रांशी' जी की मंच पर उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष, आ.पूनम तिवारी जी के द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रहरी सदस्य, कुसुम लता 'कुसुम' तथा घनश्याम मीणा 'संगम' जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन करके माँ शारदे का आह्वान किया गया। तत्पश्चात मीनाक्षी भसीन जी के द्वारा माँ शारदे की वंदना की गयी। मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार अंगवस्त्र,पटका और पुष्प माल से किया गया।
इकाई अध्यक्ष पूनम तिवारी जी, महासचिव मुकेश शर्मा 'अनमोल' जी, सचिव,सीमा पटेल जी, ने सभी आमंत्रित रचनाकारों का स्वागत पटका भेंट करके किया।
केंद्रीय पदाधिकारी सहित कुल 28 रचनाकारों ने कविता के अनेक रंगों का रसपान करवाया तथा गोष्ठी को ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम में सभी रचनाकारों की तस्वीरों के छायांकन में प्रहरी सदस्य, रमेश सहरियार जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।तत्पश्चात अध्यक्ष महोदया के अध्यक्षीय उद्बोधन व सुंदर काव्य पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंत में गोष्ठी के संयोजक मनोज मुद्गल जी के द्वारा स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गयी थी जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस प्रकार से गोष्ठी बहुत ही सुंदर सफल व प्रेरक रही।
