रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर जनता को संदेश दिया कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र सरकार के इशारे पर ई,डी,द्वारा नेशनल हेराल्ड व यंग इंडियन कंपनी मामले में चलाए गए फर्जी मुकदमे की चार्ज सीट को खारिज कर दिया साथ ही यह कहते हुए कि यह पूरा मामला विपक्ष के नेताओं को उत्पीड़ित करने के लिए और उन्हें बदनाम करने के लिए चलाया गया लगता है, मुकदमा भी खारिज कर दिया। इससे उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में आज दिनांक 18 दिसंबर को भाजपा कार्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद श्री रवि वर्मा जी व पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दीपक बाजपेई के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया, किंतु भारी पुलिस बल ने उन सभी को भाजपा कार्यालय से कुछ दूर पहले ही बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोंक-झोंक भी हुई। इसी अफरा तफरी के बीच पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दीपक बाजपेई व जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार पंकज के साथ कुछ कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर भाजपा कार्यालय तक पहुंच गये और भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराते हुए विरोध प्रदर्शन करने में सफल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत रस्तोगी पप्पू सिद्दीकी शिवा रस्तोगी रामसागर गौतम मोहन चंद उप्रेती रवि तिवारी के के मिश्रा रामपाल शाक्य नमाज खान राजेंद्र गुप्ता अयूब खान अब्दुल रहीम वरुण चौधरी श्रीमती मंजू मिश्रा प्रेम वर्मा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
