रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत सुरहुरपुर ग्राम सभा में हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं के एक बैठक संगठन के प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई बैठक में क्षेत्र की जनता से जुड़ी मूलभूत समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में एक तरफ हिंदू समाज की आस्था व विचारधारा पर भी धर्मियों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस की समस्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है जनता की बातों को सुनने वाला कोई नहीं है आज जातियों के नेता बनने वालों की होड़ लगी है लेकिन गरीबों का नेता बनने वाला कोई नहीं है ऐसे में हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह समाज की आवाज बनकर प्रशासन तक जन समस्याओं को मजबूती से पहुंचाएं बैठक में कार्यकर्ताओं ने खाद पानी बिजली सड़क शिक्षा स्वास्थ्य एवं राजस्व से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठाया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण समिति के पदाधिकारीयो ने कहा कि राष्ट्रीय विरोधी ताकते लगातार हिंदू समाज को कमजोर कर रही हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों से शक्ति से निपटने का काम किया जाएगा इस अवसर पर संगठन के विस्तार के लिए भी रणनीति बनाई गई युवाओं को संगठन से जोड़ने सामाजिक समरसता स्थापित करने नौजवानों में जागरूकता अभियान चलाने और हिंदू समाज की एकता को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के मजबूती एवं जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने तथा राष्ट्र और समाज हित में सतत कार्य करते रहने का सतत् संकल्प लिया इस अवसर पर हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान हिंदू जागरण समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह प्रांतीय महामंत्री रवि गुप्ता राजवीर पासवान देव मुनि चौहान मनीष चौहान अनिल चौहान शंभू पासवान गीता चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।
