अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ने दिया लोकसभा अध्यक्ष के नाम उप जिलाधिकारी गोला को ज्ञापन
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
गोला गोकर्णनाथ। अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत की महिला जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी श्रीमती एच० डी० सिंह अर्कवंशी के नेतृत्व में तमाम अर्कवशियों साथियो के साथ उप जिलाधिकारी महोदया के द्वारा तहसीलदार के माध्यम संसद के लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों शीतकालीन सत्र में लोक महत्व के मुद्दे पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने जानबूझकर संडीला संस्थापक अर्कवंशी समाज के कुल गौरव महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी के इतिहास से छेड़छाड करते हुए जो अपशब्दों का प्रयोग किया है जो निंदनीय है और उन्हें दूसरी जाति का बता कर अर्कवंशी समाज का घोर अपमान है और अर्कवंशी समाज सांसद द्वारा दिये अशोभनीय , अमर्यादित शब्दों एवं अकवंशी समाज के इतिहास से छेड़छाड़ करने एवं दूसरी जाति बताने के बयान को संसद की कार्रवाई से हटाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम की गई. श्रीमती अर्कवंशी द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन मे सुझाव दिया गया है कि आप के द्वारा ऐसा नियम बनाया जाय कि भविष्य में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना व्यक्तब्य की पुनरावृति सदन में दोबारा न हो जिससे समाज मे जातियों में आपसी टकराव की स्थित न पैदा हो सके। आपसी प्रेम भाव, सदभाव, मित्रता बनी रहे। क्योंकि हम सब भारतीय है और राष्ट्र सर्वोचार है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख लोग उपस्थित रहे. श्रीमती एच० डी० सिंह अर्कवंशी के साथ सविता सिंह अर्कवंशी, भावना अर्कवंशी ,आरती अर्कवंशी, एड. आनंद सिंह अर्कवंशी, दीपक सिंह रघुनायक अर्कवंशी , बबलू सिंह अर्कवंशी , रिंकू अर्कवंशी, सुभाष कुमार अर्कवंशी ,संजय अर्कवंशी , एड.सरवन सिंह अर्कवंशी,रमाशंकर अर्कवंशी एड.मनोज सिंह ,सत्यदेव कुमार सिंह अर्कवंशी , विपिन अर्कवंशी, शिवपाल सिंह, निर्मल सिंह अर्कवंशी ,दिनेश सिंह , दीपक सिंह अर्कवंशी भानू सिंह अर्कवंशी के साथ तमाम अर्कवंशी समाज के लोग मौजूद रहे।
