मुरली मनोहर पांडेय
देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेहरा डाबर में बारात आई थी जहां अपनी दादी के मायके आई 8 वर्षीय बच्ची 26 तारीख की रात को लगभग 5:00 बजे से कहीं लापता हो गई रात को 8:00 बजे तक ग्रामवासी तथा सगे संबंधियों द्वारा ढूंढने पर भी नहीं मिली घर वालों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना भटनी पर दिया लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला अगले दिन सुबह 12:00 बजे के आसपास बच्ची का का शव अर्धनग्न अवस्था में घर से 200 मीटर पीछे मकई के डंठल के अंदर मिला। शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर हॉस्पिटल देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही लड़की के मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है व पूरे गांव में शोक की लहर है आज दिनांक 28/11/2024 को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक रामपुर कारखाना गजाला लारी समाजवादी प्रवक्ता मनीष सिंह समाजवादी नेता अवनीश यादव व युवा नेता नितेश सिंह शिब्बू ने आकर परिवार को सांत्वना दिया वहीं ग्रामीण इस बात से आक्रोशित है की घटना दिनांक 26 तारीख की शाम 5:00 बजे की है प्राप्त सूचना मिलने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा अभी तक सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक मदद परिवारजन तक नहीं पहुंचा हैनौ साल की बच्ची को नोच कर हैवानों ने झाड़ीयों में फेका देवरिया हुआ शर्मशार जिले में कानून का डर खत्म।
