रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। घोसी तहसील में तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार शैलेश चंद्र सिंह के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब वे एसडीएम अभिषेक गोस्वामी से मिलने गए व प्रस्ताव देने गए तो उन्हें कार्यालय से बाहर कर दिया गया।
वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार और एसडीएम का तबादला नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। मधुबन तहसील में चल रहे वकीलों के आंदोलन को घोसी के अधिवक्ताओं ने भी समर्थन दिया है। सोमवार को घोसी तहसील बार एसोसिएशन और मऊ कलेक्ट्रेट की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा निजी व्यक्तियों के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। धरने में बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश सोनकर, जयहिंद सिंह, राजेंद्र यादव, जनार्दन यादव, पीसी राय, नदीम अख्तर समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। वकीलों का कहना है कि अधिवक्ताओं को चैंबर से बाहर निकालने जैसी कार्रवाई लोकतंत्र और कानून के विरुद्ध है।