सीएमओ की छापेमारी में मामला आया सामने तीन दर्जन से अधिक अस्पतालों पर कार्रवाई के बाद भी नहीं है डर
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग में जुलाई से सितंबर महीने में तीन दर्जन से अधिक जिले में चलने वाले अवैध अस्पतालों नर्सिंग होमो पर छापेमारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की थी। इसके बावजूद भी जिले में बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण और बिना डॉक्टर वाले अस्पताल चल रहे हैं। ऐसी ही सूचना पर जिले के सीएमओ ने रविवार को जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में असफला अस्पताल मैं छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद इस प्राइवेट अस्पताल की पोल खुल गई। इस छापेमारी के दौरान कई अस्पतालों को सील भी किया गया था। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगे थे।
सीएमओ की जांच में यह बात सामने आई कि अस्पताल पंजीकृत है पर जांच के समय कोई भी डॉक्टर एनेस्थेटिक और सर्जन उपलब्ध नहीं था। इसके बावजूद भी यहां मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा था। इससे समझा जा सकता है कि यहां के डॉक्टर के मन में जरा भी डर नहीं है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की लगातार चेतावनी के बाद भी हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
जिले के सीएमओ ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए सामुदायिक सेवा केंद्र बिलरियागंज के अधीक्षक को निर्देश दिया कि तत्काल इस अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए और अस्पताल की लेबोरेटरी और ऑपरेशन थिएटर को सील किया जाए। बता दे चले कि जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद भी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हैं।