रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेना के जवानों के ट्रांसफर की आड़ में चल रहे गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 20 कुंतल गांजा बरामद किया है। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।
तस्करों ने सेना के जवानों के ट्रांसफर के दौरान होने वाली सामान की ढुलाई का फायदा उठाया। उन्होंने मिलिट्री बक्सों में गांजा छिपाकर इसकी तस्करी की योजना बनाई। यह गांजा असम से लखनऊ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सुल्तानपुर जिले के रहने वाले सभाजीत चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही पूरे तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।
मऊ पुलिस की सतर्कता और एसओजी टीम की कार्रवाई से यह बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया। तस्करों ने सोची-समझी रणनीति के तहत सेना के नाम का इस्तेमाल किया। उन्होंने सोचा था कि सेना के नाम की आड़ में कोई जांच नहीं होगी। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका यह प्लान विफल हो गया।
