रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। मऊ के चिरैयाकोट में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कौशल मिश्रा को देवखरी मोड से पकड़ा।
तीन दिन पहले रोपानंदपुर देवखरी में 26 वर्षीय निक्की मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। निक्की गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के
भिक्खमपुर की रहने वाली थी। उनकी शादी कौशल मिश्रा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं।
मृतका के परिजनों ने चिरैयाकोट थाने में पति कौशल मिश्रा, ससुर नंदकेश मिश्रा, सास मंजू मिश्रा और ननद निधि मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जिला अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव का विसरा जांच के लिए वाराणसी की प्रयोगशाला भेजा गया है। मामले की जांच सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राकेश सिंह, कांस्टेबल संतोष सिंह और रविकांत की टीम शामिल थी।
