मुरली मनोहर पांडेय
मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में गुरुवार दोपहर एक युवती पर दो नकाबपोश बाइक सवारों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कटिहारी गांव निवासी युवती की 27 मई को शादी होने वाली है। पिता की मृत्यु और भाई के छोटे होने के कारण वह खुद शादी की तैयारियों में जुटी थी। गुरुवार को वह आंखेपुर स्थित बैंक से 20,000 रुपये निकालकर दोपहर करीब 2 बजे घर लौट रही थी। गांव के मुख्य मार्ग पर सिवान के पास एक बाइक सवार ने उसे रोका और तेजाब की बोतल निकाली। युवती ने भागने की कोशिश की, लेकिन तेजाब उसकी पीठ पर गिरा।
घटना के बाद युवती ने करीब 100 मीटर तक भागकर शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की, जिससे डरकर आरोपी भाग गए। सूचना पर पहुंची घोसी पुलिस ने युवती को बड़राव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
एसपी इलामारन जी. ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को लेकर घटना की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।