रानीपुर के दो स्कूलों में ताला, बच्चे लौटे घर, गर्मी की छुट्टियों में भी अध्यापकों की मनमानी
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। रानीपुर के दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को कैंप का संचालन नहीं हुआ। ग्राम सभा देवखरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8:33 बजे बंद मिला। इसी तरह ग्राम सभा काझा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भी सुबह 9:48 बजे तक बंद था। शासन के निर्देश के अनुसार समर कैंप का संचालन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच होगी। दोषी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सरकार का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रचनात्मकता के नए अवसर देना है। कैंप में बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रखा जाना है। लेकिन शिक्षकों की अनुपस्थिति से यह योजना प्रभावित हो रही है।
