रामनगर मोड़ से पिस्तौल के साथ पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामनगर मोड़ पर कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक रामनगर मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।
पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरिकेश सिंह बताया। वह विरेन्द्र सिंह का पुत्र है और आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के बेनुपुर का रहने वाला है।
फिलहाल वह मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर में रह रहा था। कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि आरोपी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
