मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके ट्यूशन टीचर ने दुष्कर्म किया। आरोपी शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन (26) ने छात्रा का अपहरण कर उसे बलिया से बस्ती ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को बस्ती से मुक्त कराया गया है।पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा सर्वोदय पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी, जहां मोहम्मद सलाउद्दीन शिक्षक था और उसे ट्यूशन भी पढ़ाता था। 21 मई को छात्रा कोचिंग जाने के दौरान शिक्षक ने उसका अपहरण कर लिया और बस्ती ले गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।मामले में हिंदू-मुस्लिम कोण के चलते पुलिस ने अत्यधिक सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने बस्ती में छापेमारी कर छात्रा को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि सलाउद्दीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की धारा 69 (दुष्कर्म) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ीं।एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है।
