रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया के बेल्थरा रोड स्थित हल्दीरामपुर घाट के पास सरयू नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। गुरुवार की सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने घाट से 200 मीटर दूर नदी में शव देखा। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची उभांव थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी गई है। शव पर सिर्फ अंडरगार्मेंट और सूट था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की है। युवती की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस युवती के हुलिए के आधार पर जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस जल्द ही इस मामले में नई जानकारी सामने आने की उम्मीद जता रही है।
