रिपोर्ट : विद्यानंद
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें टीनशेड लगाते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में हुई।
मृतकों की पहचान मोनू पांडे (27, सेना के जवान), पवन कुशवाहा (18), और शिवम पांडे (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टीनशेड लगाने के दौरान पाइप में बिजली का करंट उतर आया, जिससे टीनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी प्रयास के बाद प्रभावित व्यक्तियों को करंट से अलग किया।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से गांव में शोक की लहर है।
