रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया के रसड़ा में बंद पड़ी चीनी मिल को पुनः चालू कराने की मांग तेज हो गई है। भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह द्वारा चलाए जा रहे 'किसान बचाओ, चीनी मिल चलाओ' अभियान को सफलता मिलती दिख रही है।
जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने पूर्व विधायक के मांग पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को भी इस संबंध में पत्र सौंपा है। वे सिऊरा गोपालपुर, बनिया बांध, खजुरी और कौड़ियां आदि ग्राम पंचायतों में किसानों से मिलकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। रामइकबाल सिंह का कहना है कि चीनी मिल के चालू होने से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और जनपद के समग्र विकास में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश से जनपदवासियों में खुशी की लहर है।
