रिपोर्ट : बीके सिंह
नकहा खीरी। लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड नकहा क्षेत्र में अवैध स्कूल धड़ल्ले से हो रहे संचालित
पूरा मामला नकहा बाजार का है आदर्श सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर अवैध हो रहे संचालित
ना कोई बिल्डिंग का मानक है। दुकानो मे स्कूल चल रहै कक्षा एक से इन्टर तक एडमिशन करते है।
एक बार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की गई थी फिर भी नहीं हुआ कोई असर
महंगे दामों पर किताबों में कमीशन खोरी के चलते एक दुकान पर प्रबंधक ने रखवाया कोर्स
एक अभिभावक ने बताया की मास्टर साहब के द्वारा किया जा रहा है जनता का शोषण डाला जा रहा है गरीब लोगों की जेब पर डाका
खण्ड शिक्षा अधिकारी अवैध स्कूलो पर क्यो मेहरबान है