मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। आम आदमी पार्टी मऊ जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में आज से प्रारंभ “जनहित निरीक्षण अभियान” के तहत ग्राम सभा दुर्जेपुर, विकास खंड रानीपुर, मोहम्मदाबाद विधानसभा में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आए उसके बारे में जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता एवं आपराधिक दबंगई की ओर स्पष्ट संकेत दिख रहे हैं।ग्राम प्रधान द्वारा दर्जनों विकास कार्यों को कागजों में पूर्ण दिखाकर सरकारी धन की निकासी कर ली गई है, जबकि वास्तविकता में वे कार्य या तो अस्तित्वहीन हैं या मानक के विपरीत अत्यंत घटिया गुणवत्ता के हैं। यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक न्यासभंग), 467/468/471 (जालसाजी) एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और भी गंभीर बात यह है कि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के पति खुलेआम दबंगई करते हैं, और उनके भ्रष्ट कार्यों का विरोध करने पर धमकी, मारपीट,गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है। भय और आतंक का ऐसा माहौल बनाया गया है कि ग्रामवासी संवैधानिक अधिकार होते हुए भी शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। यह स्थिति लोकतंत्र, कानून के शासन और प्रशासनिक तंत्र की विफलता को दर्शाती है।एक ग्रामीण ने शिकायत दर्ज़ कराया था लेकिन बाद में उसको एवं उनके परिवार को लहूलुहान कर दिया गया।आम आदमी पार्टी, मऊ यह स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देती है कि जनता के धन की लूट और दबंगों का राज अब और नहीं चलेगा।यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो पार्टी कानूनी, प्रशासनिक, भूख हड़ताल और जनांदोलन के सभी विकल्प अपनाने को बाध्य होगी।
हम लोगों की प्रमुख मांगें:
ग्राम सभा दुर्जेपुर में कराए गए समस्त विकास कार्यों की स्वतंत्र एवं उच्चस्तरीय न्यायिक/प्रशासनिक जांच कराई जाए।
दोषी ग्राम प्रधान, उनके पति एवं संलिप्त अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
ग्रामवासियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वे बिना भय के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें।भ्रष्टाचार में खर्च की गई सरकारी धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित की जाए।
आम आदमी पार्टी मऊ यह दोहराती है कि हम लोग जहां से कंप्लेन मिलेगा वहां पहुंचेंगे और यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था, दबंग मानसिकता और जनता के शोषण के खिलाफ है। जनहित निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेगा और हर गांव में सच सामने लाया जाएगा। आज के कार्यक्रम में संजीव सिंह,विशाल पाण्डेय,शेषनाथ सिंह, शिवम् शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।

