धड़ को जंगल, जबकि सिर को करीब 80 किमी दूर बॉर्डर पर फेंका
मुरली मनोहर पांडेय
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी टैक्सी चालक बिलाल ने अपनी लिव-इन पार्टनर उमा की निर्मम हत्या कर दी। निकाह में बाधा बन रही उमा की गला घोंटकर हत्या की और फिर मीट काटने वाले छुरे से सिर काट दिया। धड़ को यमुनानगर के जंगल में फेंका, जबकि सिर को करीब 80 किमी दूर हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को निकाह से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को बरामद सिर को परिजनों के सुपुर्द किया गया। सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के टिड़ोली गांव निवासी बिलाल पिछले दो साल से उमा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। उमा सहारनपुर की गंगोत्री कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। 6 दिसंबर की रात बिलाल ने उमा को पॉंटा साहिब घुमाने के बहाने कार में बैठाया। रास्ते में यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास बहादुरपुर गांव के निकट कार की सीट बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। उमा के बेजान होने पर आगे कार चलाई, लेकिन आधा किलोमीटर बाद शक हुआ कि वह जिंदा न रह जाए। तब मीट काटने वाले छुरे से गर्दन काट दी। धड़ को नर्सरी के पास फेंका और कपड़े उतार दिए ताकि पहचान छुप जाए। सिर को पॉलीथिन में डालकर अलग जगह फेंक दिया।हत्या के बाद बिलाल घर लौटा, मोबाइल फॉर्मेट किया और निकाह की तैयारियों में जुट गया। 7 दिसंबर को उमा का धड़ यमुनानगर में मिला। पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से बिलाल तक पहुंच बनाई और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उस दिन उसके भाई का निकाह हुआ, जबकि बिलाल का निकाह रद्द हो गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सिर और कपड़े बरामद कर लिए। उमा के भाई टिंकू ने बताया कि 15 साल पहले उमा ने शादी के दिन अपने पहले प्रेमी के साथ भागकर परिवार की इज्जत पर दाग लगा दिया था। तब से रिश्ता तोड़ दिया गया था। बाद में उमा ने तलाक लिया और बिलाल के साथ रहने लगी। हरियाणा पुलिस ने धड़ का तीन दिन पहले लावारिस अंतिम संस्कार कर दिया था। अब सिर बरामद होने पर सोमवार को परिजन यमुनानगर से सहारनपुर लाए और सिर्फ इंसानियत के नाते अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने कहा कि वे बिलाल को नहीं जानते और सख्त सजा की मांग की।
